अभी भारत के कई हिस्सों में Air Pollution एक गंभीर समस्या बनकर सामने आई है। देश के कई शहरों में एयर वायु प्रदूषण बढ़ गया है। शहरों में जहरीली धुंध छाई रहती है। इतना ही नहीं बल्कि कई शहरों में तो एयर क्वालिटी खतरनाक कैटेगरी में पहुंच गई है। लेकिन बाहर कितना ही वायु प्रदूषण हो लेकिन आप कार के अंदर एक गैजेट लगाकर शुद्ध हवा की सांसे ले सकते हैं। यह गैजेट Car Air Purifier है। कार एयर प्यूरीफायर 2 से 3 हजार रूपये की कीमत में आसानी से मिल जाता है। कार एयर प्यूरीफायर के कई फायदे हैं जो इस प्रकार हैं—
साफ करता है कार के केबिन की हवा
Air Pollution के दौरान कार एयर प्यूरीफायर उसके अंदर आने वाली हवा में मौजूद धूल, धुएं और अन्य प्रदूषकों को साफ कर देता है। यह प्रदूषित हवा में सांस लेने से बचाता है। क्योंकि यह केबिन की हवा को पूरी तरह स्वच्छ कर देता है।
यह भी पढ़े: Bike और Scooter भी फैलाते हैं Air Pollution, जानिए कितना
एलर्जी से बचाता है कार एयरप्यूरीफायर
Air Pollution के दौरान कार एयर प्यूरीफायर कार के अंदर आने वाली हवा में मौजूद एलर्जी वाले पार्टिकल्स को रिमूव कर देता है। ऐसे में एयर पॉल्यूशन से ज्यादा एलर्जी वालों को काफी राहत मिलती है।
बैक्टीरिया और वायरस से बचाता है एयर प्यूरीफायर
कार एयर प्यूरीफायर गाड़ी के अंदर आने वाली वायु में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस को साफ कर देता है। इसकी वजह से आप संक्रमण से बच सकते हैं।
Air Pollution में मिलता है स्वास्थ्य लाभ
एयर प्यूरीफायर की वजह से साफ हवा सांस लेने से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। इनमें सांस की समस्याएं, दिल की समस्याएं और अन्य कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं शामिल है।
गंध हटा देता है एयर प्यूरीफायर
Air Pollution के दौरान कार एयर प्यूरीफायर गाड़ी के अंदर मौजूद गंध को भी हटा देता है। इसकी वजह से यात्रा अधिक आरामदायक हो जाती है।