नरक चतुर्दशी से लेकर दिवाली तक मां लक्ष्मी का दिन है। 

लक्ष्मी जी पैदल नहीं आतीं वह अपने वाहन पर आती है। 

मां लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू है जो रात में जागता है। 

इसलिए दिवाली पर उल्लू को प्रसन्न रखना काफी जरुरी है। 

दिवाली के दिन उल्लू दिखाई देना शुभ माना जाता है। 

दिवाली पर उल्लू की बलि देने का अंधविश्वास मन में न रखें। 

दिवाली पर उल्लू दिखाई देना मतलब मां लक्ष्मी की कृपा है। 

जिसे दिवाली पर उल्लू दिखे वह मां लक्ष्मी का परमभक्त है। 

दिवाली के दिन उल्लू करोड़ों में कोई बिरले को ही दिखता है। 

इसलिए दिवाली पर उल्लू की पूजा करें ना कि बलि चढ़ाएं।