बहुत से लोग एक सवाल पूछते हैं कि क्या ज्वालामुखी का मुंह कंक्रीट से बंद नहीं हो सकता?
वैज्ञानिकों के अनुसार ऐसा करना संभव है लेकिन इसके कुछ साईड इफेक्ट्स होंगे।
सबसे पहले तो इसके लिए बहुत ज्यादा मात्रा में सीमेंट, लोहा और कंक्रीट चाहिए होंगे।
इसके बाद किसी तरह इस पूरे मैटेरियल को ज्वालामुखी के अंदर डालकर उसे भरना होगा।
इस तरह करने से ज्वालामुखी का मुंह पूरी तरह से बंद हो जाएगा लेकिन नुकसान भी होंगे।
ऐसा करने के बाद भविष्य में जब भी ज्वालामुखी एक्टिव होगा तो विनाश हो सकता है।
ऐसा इसलिए होगा कि वोल्केनो का मुंह बंद होने से उसके अंदर की गैस बाहर नहीं निकल पाएगी।
इससे उसके अंदर जबरदस्त प्रेशर बनेगा और ज्वालामुखी में कई जगह दरारें आ जाएंगी।
इन दरारों से लावा निकलेगा जो आसपास के पूरे इलाके को खत्म कर सकता है।
यदि मुंह को खुला रखें तो गैस व लावा सीधे आसमान में जाकर न्यूनतम नुकसान करेंगे।