भारत की आबादी 140 करोड़ से भी अधिक है.
भारत में लगभग हर कोई मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है.
जाहिर है कि इस दौरान सिम कार्ड की भी आवश्कया होती है.
हमारे देश में मोबाइल नंबर 6,7, 8 या 9 संख्या से ही शुरु होते हैं.
लेकिन क्या आपने सोचा है कि आखिर इन्हीं संख्या से मोबाइल नंबर की शुरुआत क्यों होती है.
क्यों इनसे नीचे की संख्या से आम लोगों के लिए सिम कार्ड जारी नहीं किए जाते है.
आइए आपको इसके पीछे का कारण बताते है.
संख्या 1 का इस्तेमाल विशेष नंबरों में होता है.
जबकि 2, 3, 4 या 5 से पुलिस, दमकल और एम्बुलेंस के नंबर शुरु होते है.
इस वजह से हमारे देश में 6,7,8 या 9 से ही फोन नंबर की शुरुआत होती है.