इन दिनों हर जगह पर Life Coach या कॅरियर कोच की काफी डिमांड है।
उनका मुख्य काम व्यक्ति को सही राह दिखाना है, फिर चाहे वो कॅरियर हो, प्रेम संबंध हो या लाइफ।
लाइफ कोच बनने के लिए आपको एक रुपया खर्च नहीं करना होगा लेकिन कुछ चीजें आनी चाहिए।
दूसरों की कठिनाईयों को समझें, उनसे सहानुभूति रखते हों, मनोविज्ञान की भी थोड़ी बहुत समझ हो।
साथ ही उनकी एनालिसिस पावर काफी अच्छी हो ताकि वे समस्या का सही समाधान खोज सकें।
किसी भी लाइफ कोच
को मीठा बोलने वाला लेकिन सही सलाह देने वाला होना चाहिए।
उसमें खुद में जबरदस्त आत्मविश्वास भरा हो और दूसरों को भी आत्मविश्वास तथा हिम्मत दे सकें।
थोड़ा बहुत कानूनी पेचिदगियों का भी ज्ञान होना चाहिए ताकि क्लाइंट को सही सुझाव दे सकें।
इनके साथ ही आपमें जोश, जूनुन और प्रबल इच्छा शक्ति होनी चाहिए ताकि दूसरे भी मोटिवेट हो सकें।
अगर आपमें भी ये सब
चीजें हैं तो निश्चित रूप से आप भी लाखों रुपए हर माह कमा सकते हैं।