ज्योतिष के अनुसार राशि या डेट ऑफ बर्थ के अनुसार रत्न पहनने से भाग्य जाग जाता है।

जनवरी माह में जन्म लेने वालों को गार्नेट (रक्तमणि) या  माणिक्य धारण करना चाहिए।

फरवरी माह में जन्मे जातकों को एमेथिस्ट पहनने से  धनलाभ और सौभाग्य  मिलता है।

मार्च माह में जन्मे लोगों को एक्वामैरीन (बैरूज) रत्न धारण करना चाहिए।

अप्रैल माह में पैदा हुए लोगों को हीरा या जर्किन पहनने से जबरदस्त धन लाभ होता है।

मई माह में जन्मे लोगों को एमराल्ड (पन्ना रत्न) धारण करने से फायदा होता है।

जून माह में जन्मे जातकों को मोती धारण करने से शांति तथा समृद्धि मिलती है।

जुलाई माह में जन्मे लोगों के लिए रुबी (माणिक्य रत्न) पहनना शुभ बताया गया है।

अगस्त माह में जन्मे लोगों को पेरिडोट या पन्ना पहनना चाहिए, इससे धन मिलता है।

सितंबर माह में जन्म लेने वाले जातकों को नीलम पहनने से दरिद्रता दूर होती है।

अक्टूबर माह में जन्मे जातकों को ओपल या पुखराज रत्न पहनने से लाभ होता है।

नवंबर माह में जन्मे लोगों को नीला पुखराज या टोपाज रत्न पहनना शुभ माना गया है।

दिसंबर माह में जन्मे लोगों को तंजेनाइट या नीलम पहनने से सौभाग्य लाभ होता है।