सिर्फ नींबू ही नहीं, उसके छिलके भी बड़े काम के होते हैं।

चाय उबालते समय नींबू के छिलके डालकर पिएं, सेहत ठीक रहेगी।

नींबू के छिलकों को सुखाकर पीस लें। सब्जी में डालने से टेस्ट बढ़ेगा।

नींबू के छिलकों का प्रयोग लेमन ड्रेसिंग ऑयल बनाने में भी होता है।

नींबू के छिलकों का अचार भी बड़ा स्वादिष्ट होता है।

नींबू के छिलकों को पीस कर चेहरे पर लगाने से निखार बढ़ता है।

नींबू के छिलकों को चीनी में मिलाकर चेहरे पर लगाने से सुंदरता बढ़ेगी।

नींबू के छिलकों से बर्तन रगड़ने पर उनमें चमक आती है, साफ भी होते हैं।

नींबू के छिलकों को टाइल्स पर रगड़ने से टाईल्स साफ होती हैं।

नींबू के छिलकों का प्रयोग कई ब्यूटी मेकअप सामान में भी होता है।