अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बड़ा काम कर दिया है।
उन्होंने AI की तानाशाही को जंजीरो से कसने की तैयारी की है।
AI टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रभुत्व से दुनियाभर के लोग परेशान है।
इसी बीच जो बाइडेन ने अमेरिका में एक बड़ा फैसला लिया है।
बाइडेन ने अहम एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए है।
अब AI Generated फोटो में Watermark लगाना जरुरी होगा।
किसी भी सरकार द्वारा की गई यह पहली मजबूत कार्यवाही है।
एआई भ्रामक और विनाशकारी न बने इस उद्देश्य से कानून बना है।
एआई डेवलपर अब सरकार के साथ सेफ्टी टेस्ट रिजल्ट शेयर करेंगे।
NIST को ऐसे स्टेंडर्ड बनाने होंगे, जिससे AI से जन सुरक्षा हो सके।