UPI ऐप से पेमेंट करने के लिए सरकार ने अब एक नई सुविधा देने का निर्णय किया है।

अब यूपीआई यूजर्स को क्रेडिट लाइन लिमिट  का फीचर उपलब्ध  कराया जाएगा।

इस फीचर का उपयोग तब कर पाएंगे जब यूजर के अकाउंट में पैसा नहीं होगा।

क्रेडिट लाइन लिमिट के तहत फोन यूजर को  7500 से 50 हजार तक लोन ले सकेंगे।

इस फीचर को UPI ऐप के Pre-approved Loans/Offers में जाकर एक्सेस कर पाएंगे।

यह पैसा एक तरह से उधार होगा जिसे यूजर लोन लेने की तारीख से 45 दिन में चुका सकेंगे।

अगर आपने लोन लिया हुआ पैसा 45 दिन में नहीं चुकाया तो उस पर  ब्याज लगेगा।

इसके लिए उन्हें 42.8 फीसदी सालाना की दर से ब्याज भी देना होगा। 

इस ब्याज पर भी जीएसटी लगेगा, यानि आपको  पैसा तो मिलेगा लेकिन बहुत महंगा।

इस तरह से जरूरत के समय आप अपने अकाउंट से लोन लेकर काम  चला सकेंगे।