पद्मनाभ स्वामी मंदिर भारत का सबसे अमीर मंदिर है. मंदिर में 20 अरब डॉलर की संपत्ति है.

वहीं भगवान की मूर्तियों की कीमत 500 करोड़ रुपये तक है.

तिरुपति बालाजी मंदिर के बैंक खातों में फिक्स डिपॉजिट 14,000 करोड़ रुपये है.

मंदिर का सालाना दान 650 करोड़ रूपये आता है.

शिरडी के साई बाबा मंदिर में 350 करोड़ रुपये का सालाना दान आता है.

मंदिर के बैंक खातों में 1,800 करोड़ रुपये, 380 किलो सोना और 4428 किलो चांदी जमा है.

जम्मू का माता वैष्णो देवी का मंदिर देश का चौथा सबसे धनी मंदिर है.

वैष्णो देवी मंदिर में हर साल 500 करोड़ रु दान आता है.

मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में हर साल 125 करोड़ रु दान आता है.

भगवान श्री गणेश के इस मंदिर को 3.7 किलोग्राम सोने से सजाया गया है.