चेहरे के दाग धब्बों से मिलती है निजात

मुहांसों और दाग से खो जाती है रौनक

छोटे उपायों से लौट सकती है रौनक

घर में रखे सामानों से​ खिल सकता है चेहरा

बेसन और कच्चे दूध को मिलाकर लगाने से त्वचा में निखार आता है

दही के साथ चुटकी भर हल्दी और चंदन मिलाकर पेस्ट लगाने से रंग साफ होता है

गुलाब जल में रूई भिगोकर चेहरे पर रात में लगाने से सुबह ताजगी मिलती है

एलोवेरा का पल्प त्वचा और बालों की समस्याओं को दूर करता है

कच्चा आलू पीस कर चेहरे पर लगाने से टैनिंग दूर होती है

ताजा मलाई को कुछ देर चेहरे पर लगाने से ही कील—मुंहासों और अन्य समस्याएं दूर होती हैं।