Tesla कंपनी साइबरट्रक लॉन्च करने जा रही है.
टेस्ला का साइबरट्रक 30 नवंबर को अमेरिका में लॉन्च होगा.
लॉन्चिंग से पहले ही इसे 30 लाख लोगों ने बुक कर दिया है.
ऑस्टिन में होगा इवेंट, सिर्फ 10 यूनिट होगी डिलीवर.
इसके बाद हर साल 3.75 लाख यूनिट्स बनाने का लक्ष्य है.
यह साइबरट्रक 9mm गोलियों से भी क्षतिग्रस्त नहीं होगा.
इसमें कंपनी 17 इंच की बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले दे रही है.
यह ट्रक 3,400 किलोग्राम तक वजन खींचने में सक्षम है.
यह साइबरट्रक फुल चार्ज पर 402 KM की यात्रा कर पाएगा.
टेस्ला का यह ट्रक 6.5 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेगा.