Elon Musk की कंपनी ने Tesla Cybertruck कार लॉन्च कर दी है। जानिए इसके फीचर्स

इस कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 548 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा।

Cybertruck के सबसे सस्ते मॉडल में भी 400 किलोमीटर की रेंज दी जा रही है।

इस एसयूवी को बनाने में बुलेट प्रुफ मैटेरियल का प्रयोग किया गया है ताकि ड्राइवर सुरक्षित रहें।

एक Cybertruck आसानी से करीब 4,990 किलोग्राम तक वजन खींच सकता है।

इसकी रफ्तार भी जबरदस्त है। यह सिर्फ 2.6 सेकंड में 0 से 96 किमी. की रफ्तार पकड़ता है।

साइबरट्रक में 18.5 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है और यह ग्रे थीम पर बेस्ड है।

नया Cybertruck सिर्फ 15 मिनट में इतना चार्ज हो जाता है कि 200 किलोमीटर चल सकें।

साइबरट्रक के तीन वेरिएंट रियर व्हील ड्राइव, ऑल-व्हील ड्राइव और साइबरबीस्ट उतारे गए हैं।

इसकी कीमत भी 50 लाख रुपए से स्टार्ट होकर करीब 84 लाख रुपए तक जाती है।