इन दिनों बहुत से लोग म्यूचुअल फंड्स और स्टॉक मार्केट में पैसा निवेश कर
रहे हैं।
अगर इसमें पैसा निवेश करते समय थोड़ी सी सावधानी रखी जाए तो जमकर लाभ कमाया जा सकता है।
एक्सपर्ट्स के अनुसार आपको भी म्युचूअल फंडस से मुनाफा कमाने के लिए इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
सबसे पहला नियम तो यही है कि जब भी पैसा इन्वेस्ट करें तो लंबे टाइम के लिए करें।
पैसा निवेश करने से पहले मार्केट की अच्छे से स्टडी करें कि अभी क्या डाउन चल रहा है।
अपनी सेविंग्स का पूरा पैसा कभी भी स्टॉक में निवेश न करें। थोड़ा सा बचाएं भी।
अगर आपको मार्केट की नॉलेज नहीं है तो बिना एक्सपर्ट सलाह रिस्क न उठाएं।
मार्केट में हमेशा उतार-चढ़ाव बना रहता है, ऐसे में धैर्य बनाए रखें और इंतजार करें।
कभी भी पूरी तरह से स्टॉक मार्केट पर ही निर्भर न रहें, वरन इसे पार्ट टाइम रखें।
म्यूचुअल फंड्स में पैसा लगाने के बाद एक वर्ष से पहले कभी पैसा न निकालें।