इन दिनों सोने की डिमांड ज्यादा होने से Gold काफी महंगा हो गया है।

हालांकि केन्द्र सरकार की एक योजना से आप सोना सस्ते में खरीद सकते हैं।

इसके लिए सरकार ने इसी वर्ष से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम शुरु की है।

इस स्कीम के तहत बाजार भाव से कम रेट पर आप सोना खरीद सकेंगे।

यहां पर आपको 24 कैरट Gold मिलेगा जिसकी कीमत 6,601 रुपए प्रति ग्राम होगी।

Sovereign Gold Bond के लिए लेटेस्ट RBI नोटिफिकेशन 22 मार्च को आया है।

इसके लिए RBI ने सात दिन (22 से 29 मार्च 2024 तक) का समय दिया है।

आपको बता दें कि अभी सोना मार्केट में 6,700 प्रति ग्राम बिक रहा है।

यह सोना पूरी तरह से डॉक्यूमेंटेड होगा जिसे चुराया नहीं जा सकेगा।

आप जब भी चाहेंगे, इसे मार्केट रेट पर, बिना कटौती वापिस बेच भी सकेंगे।