कुछ साधारण सी टिप्स आजमा कर Deepfake Video को आसानी से पहचान सकते हैं।
इसके लिए आपको उस वीडियो में दिखाए गए फेशियल इंप्रेशन को ध्यान से देखना होगा।
सबसे पहले लिप सिंकिंग पर ध्यान दें, होंठों के
हिलने और डॉयलाग का मिलान करें।
Deepfake Video में आई कॉन्टेक्ट भी सही एंगल में नहीं होता है, यह भी एक पहचान है।
अर्थात् आदमी की आंखें कही और होती हैं और उसका फेस किसी दूसरी डायरेक्शन में होता है।
चेहरे पर लाईट तथा शैड़ो का मिलान उसके पीछे
के बैकग्राउंड से भी मैच
नहीं होता है।
कई बार वीडियो में कुछ बहुत ही अजीब सी चीजें दिखती हैं जो नहीं होनी चाहिए थी।
डीपफेक वीडियो में बोलते समय डॉयलाग की टोन रोबोट जैसी अजीब सी लगती है।
कई ऑनलाइन टूल्स और सॉफ्टवेयर भी हैं जिनकी मदद से Deepfake Video पहचान सकते हैं।
सबसे जरूरी बात, वीडियो कहां से आया है, यानि उसका सोर्स जरूर चैक करना चाहिए।