अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन कर तैयार हो रहा है। जानिए इससे जुड़ी 10 खास बातें

यह मंदिर नागर शैली में है। इसकी लंबाई 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट है।

तीन मंजिलों वाले इस मंदिर में प्रत्येक मंजिर 20 फीट ऊंजी है। कुल 392 खंभे, 44 दरवाजे हैं।

राम मंदिर में कुल 5 मंडप (हॉल) नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना, कीर्तन मंडप हैं।

मंदिर के चारों ओर 14 फीट चौड़ा और 732 मीटर लंबा परकोटा भी बनाया गया है।

मंदिर के चारों कोनों पर सूर्य, मां भगवती, गणपति और शिव मंदिर बनाए गए हैं।

मंदिर में इनके अलावा हनुमान जी, मां अन्नपूर्णा और सात अन्य मंदिर भी बनाए गए हैं।

मंदिर में 25 हजार लोगों के कैपेसिटी वाला एक तीर्थयात्री सुविधा केन्द्र भी बनाया गया है।

राम मंदिर के निकट मौजूद प्राचीन सीता कूप व अन्य मंदिरों का भी जीर्णोद्धार किया गया है।

गर्भगृह में रामलला की प्रतिमा तथा पहली मंजिल पर राम दरबार स्थापित किया जाएगा।

अयोध्या के राम मंदिर में करीब 2000 से अधिक देव प्रतिमाओं का भी निर्माण हो रहा है।