इजराइल-हमास युद्ध के बीच Pakistan किसकी तरफ है?
सभी कह रहे है कि पाकिस्तान जरुर हमास के साथ होगा।
लेकिन पाकिस्तान, हमास को छोड़कर इजराइल के साथ है।
जी हां, चौकाने वाली बात जरूर है लेकिन यह सही है।
पाकिस्तान मुस्लिम देश की जगह यहूदी देश की मदद में हैं।
पाकिस्तान इजराइल के लिए हथियारों की सप्लाई दे रहा है।
इस बात का खुलासा फ्लाइट डेटा ट्रैकर के जरिए हुआ है।
उसने बहरीन, ओमान, साइप्रस के रास्ते इजराइल को हथियार भेजे हैं।
इससे पहले पाकिस्तान ने यूक्रेन के साथ भी हथियार डील की थी।
यूक्रेन-रूस युद्ध के पाक ने यूक्रेन को 364 मिलियन डॉलर के हथियार बेचे।