डिजिटल युग है और इंटरनेट पर कई Video Chat एप मौजूद है। 

एक ऐसी है वेबसाइट है Omegle, जो अब बंद होने जा रही है। 

Omegle एक दुनिया की लोकप्रिय Video Chat वेबसाइट है। 

लेकिन अब कंपनी के मालिकों ने इसे बंद करने का फैसला किया है। 

14 साल से यह कंपनी ग्राहकों के लिए अपनी सेवायें दे रही थी। 

कोरोनाकाल में Omegle के यूजर्स काफी तादाद में बढ़े थे। 

Omegle पर बच्चे से लेकर व्यस्क तक सभी तरह के यूजर्स थे।

कंपनी ने आर्थिक रूप से टिकाऊ न होने की बात कही गई है। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बढ़ती जांच भी एक बड़ी वजह है। 

Omegle पूर्व में कई कानूनी मुकदमों को भी झेल चुकी है।