Mahindra अब भारत में अपनी नई Electric SUV Thar ला रही है।

इलेक्ट्रिक थार अभी मौजूद थार गाड़ी से बहुत अलग होगी।

इसमें 3-डोर के बजाय 5-डोर रोंहे और इंटीरियर भी चेंज होगा।

कंपनी ने कहा है कि इसे बहुत जल्दी लॉन्च कर दिया जाएगा।

एक बार फुल चार्ज करने पर Mahindra Thar 400 किलोमीटर चलेगी।

इसमें डुअल इलेक्ट्रिक मोटर्स और ज्यादा बड़ा बैटरी बैकअप होगा।

नई थार का लुक भी मौजूदा वेरिएंट से बहुत अलग होगा।

इसमें चौकोर साइज की LED लाइट होगी जिस पर Thar.e लिखा होगा।

नई Electric Thar में बहुत से नए सेफ्टी और अत्याधुनिक फीचर्स भी मिलेंगे।

माना जा रहा है कि यह गाड़ी अगले साल तक लॉन्च हो जाएगी।