फोटो-वीडियो शेयरिंग ऐप Instagram ने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लॉन्च किए हैं।
इन फीचर्स के जरिए इंस्टाग्राम यूज करना पहले से ज्यादा बेहतर और मजेदार हो जाएगा।
सबसे पहला फीचर तो यही है कि अब आप AI के जरिए रील्स, स्टोरीज पर कस्टम स्टीकर बना सकेंगे।
यह फीचर काफी कुछ Apple के iOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम की ही तरह काम करेगा।
इसके साथ ही पोस्ट के लिए कई नए फोटो फिल्टर भी जोड़े गए हैं जो पहले हटाए गए थे।
इन फिल्टर्स के जरिए आप फोटोज के कलर और स्टाइल को भी मन- मुताबिक चेंज कर पाएंगे।
Instagram पर 10 नए इंग्लिश टेक्स्ट टू स्पीच वॉइस, छह नए फोंट भी जोड़े गए हैं।
इनके अलावा अब आप अपने कैमरा रोल को जूम और सर्च करके फोटोज देख सकेंगे।
साथ ही कंटेंट क्रिएटर्स के लिए रील्स ट्रेकिंग मैट्रिक्स Replay को भी एड किया गया है।
इन Instagram फीचर्स को अभी चुनिंदा देशों में और बाद में ग्लोबली जारी किया जाएगा।