माउंट आबू राजस्थान के सिरोही जिले में आता है।

माउंट आबू भारत का प्रमुख हिल स्टेशन है ।

माउंट आबू का मौसम अक्सर ठंडा रहता है। 

इस जगह को पूरा घूमने के लिए 3 से 4 दिन का समय लगता है।

यहां पर नक्की झील भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। 

यहां पर दिलवाडा जैन मंदिर मौजूद है।

इस मंदिर में कई ऐतिहासिक कलाकृतियां देखने को मिलती है।

माउंट आबू मे विशाल चट्टान का टुकड़ा 'टॉड रॉक' है।  

माउंट आबू पहले चौहान साम्राज्य का हिस्सा था।

इस जगह में नदी तालाब झरने जंगल भी मौजूद है।