सर्विस सेंटर में फोन देने से पहले जरूर करें ये काम
स्मार्टफोन में हमारा प्राइवेट डाटा स्टोर है होता है।
फोन को सर्विस पर देने से पहले सारा डाटा इरेज करें।
फोन में बैंकिंग ऐप्स रखे हैं तो इन्हें डिलीट कर दें।
नोटपैड का डेटा सेव किया है जो डिलीट करें।
सोशल मीडिया अकाउंट रिमूव कर दें।
ईमेल्स अकाउंट भी लॉगआउट कर दें।
फोन किसी भी मोबाइल रिपेयर शॉप पर नहीं दें।
फोन हमेशा ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर ही दें।
फोन सर्विस सेंटर पर देने से पहले ये जरूर करें।