फोन को रातभर चार्ज पर लगाया जा सकता है या नहीं।

क्या फोन को रातभर चार्ज लगाने से ब्लास्ट हो सकता है?

फोन में कोई एक्सटर्नल प्रॉब्लम या डिफेक्ट नहीं होगा।

तब तक आपके फोन में कोई ब्लास्ट नहीं होगा।

नए फोन्स में एक्स्ट्रा प्रोटेक्टिव चिप्स होती हैं।

जो फोन में ओवरचार्जिंग को रोकती हैं।

बैटरी 100% चार्ज होते ही चार्जिंग रुक जाती है।

फोन को रात भर चार्जिंग में लगाकर छोड़ दें।

तो इससे बैटरी की लाइफ कम हो सकती है।

फोन की बैटरी लाइफ बढ़ानी है तो 90% तक चार्ज करें।