ये गलतियां फोन का कैमरा खराब कर देती है।
फोन यूज करते समय काफी ध्यान रखना होता है।
ज्यादा चमकीले कपड़े फोटो खराब कर सकते हैं।
ऐसे कपड़े कैमरे के लेंस पर फ्लेयर पैटर्न बना देते हैं।
ऐसे कपड़ों की वजह से फोटो धुंधली आ सकती हैं।
कैमरे को सूर्य की ओर घुमाने से फोटो खराब हो सकती है।
इससें कैमरे के लेंस पर लाइट फ्लेयर पैटर्न पैदा हो सकता है।
सूर्य की रोशनी से फोटो की क्वालिटी कम हो सकती है।
अत्यधिक रोशनी फोटो की गुणवत्ता प्रभावित कर सकती है।
बारिश में फोन के कैमरे का लैंस खराब हो सकता है।