15 साल पहले मेवात में युवक के साथ साइबर ठगी हुई थी।
वह युवक हरियाणा के नूंह जिले का निवासी था।
मेवात के 32 गांव ऐसे है, जहां साइबर ठगी चल रही है।
राजस्थान के भरतपुर जिले में चोरगढ़ी गांव सबसे आगे है।
चोरगढ़ी में Cyber Crime करने वाले अपराधी बहुत है।
चोरगढ़ी में महज 2000 लोगों की आबादी रहती है।
इसे साइबर क्राइम का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट कहा जाता है।
ठग युवा खेत में बैठ कर रैंडम नंबरों पर कॉल करते है।
ये ठग युवा बिना स्कूल गए फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं।
पुलिस सूत्र कहते है देश का हर 8वां साइबर अपराध मेवात में होता है।