एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मी मनीषा रानी ने कड़ी मेहनत करके सफलता हासिल की है।

वह 5 सितंबर को बिहार के मुंगेर जिले के एक छोटे से गांव में  जन्मी थी। 

मनीषा को बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक था, इसी को उन्होंने कॅरियर बना लिया।

मनीषा ने मॉडलिंग और लिप सिंकिंग से शुरूआत की लेकिन उनकी किस्मत YouTube  से चमकी।

अपने वीडियोज में बिहारी टोन के चलते और कॉमिक सेंस के चलते उन्हें काफी प्रशंसा भी मिली।

मनीषा रानी ने कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भी देश की तरफ से हिस्सा लिया था।

वह स्पोर्ट्स बाइक की भी शौकीन हैं और उन्हें BMW और KTM बाइक सबसे ज्यादा पसंद है।

मनीषा रानी ने Dance India Dance रियलिटी शो में भी भाग लिया था, हालांकि जीत नहीं पाई।

वर्तमान में वह एक फुल टाइम मॉडल और यूट्यूबर हैं और अपने वीडियोज बनाती हैं।

सोशल मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार आज उनके पास करोड़ों रुपए की संपत्ति है।