सरकार फोन में LiveTV एक्सेस देने जा रही है।

इसके लिए मोबाइल कंपनियों को कहा  गया है।

कंपनियों को अब स्मार्टफोन में बदलाव करने होंगे।

इसके लिए ATSC 3.0 टेक्नोलॉजी इस्तेमाल होगी।

ये टेक्नोलॉजी नार्थ-अमेरिका में पॉपुलर है।

हालांकि, सैमसंग इस फैसले के खिलाफ है।

LiveTV देने पर 2,500 रूपये तक बढ़ जाएंगे।

इससे फोन का बैटरी बैकअप कम हो सकता है।

साथ ही सेलुलर रिसेप्शन पर भी असर पड़ेगा।

हालांकि, सरकार इस प्लान में बदलाव कर सकती है।