हम सभी अपने फोन पर आने वाले अनवांटेड एड्स, विज्ञापन और दूसरी चीजों से परेशान रहते हैं।

इन दिनों कई ऐसे ऐप्स और इंटरनेट ब्राउजर आ चुके हैं जो आपकी समस्या दूर कर सकते हैं।

1. Brave Browser यह गूगल क्रोम आधारित ब्राउजर है जो पॉप-अप और मैलवेयर को रोकता है।

2. Opera Browser यह भी एक इंटरनेट ब्राउजर है जो सभी तरह के एड ब्लॉक कर देता है।

3. Adblock Plus यह एक क्रोम एक्सटेंशन है जो पॉप-अप और ऐड्स को ब्लॉक करता है।

4. AdBlock यह भी क्रोम एक्सटेंशन है जो पॉप-अप्स, एड के साथ मैलवेयर से भी बचाता है।

5. Ghostery यह विज्ञापन रोकने के साथ-साथ इंटरनेट की स्पीड भी बढ़ा देता है।

6. uBlock Origin इसमें बहुत सारे फिल्टर्स होते हैं जो विज्ञापन को रोकने में मदद करते हैं।

7. AdAway यह स्मार्टफोन में अनचाहे विज्ञापन और पॉप-अप रोकने की सुविधा देता है।

8. Privacy Badget यह Firefox और Opera एक्सटेंशन है जो विज्ञापन रोकता है।