इजराइल का मिशन गाजा ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
इजरायली सेना हमास ठिकानों को विस्फोटों से उड़ा रही है।
युद्ध खत्म होने के बाद गाजा का भविष्य क्या होगा?
गाजा की धरती से इजराइल के दो बड़े सपने जुड़े हैं।
इजराइल की सरकार अपने दो ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करेगी।
गाजा खाली होते ही इजराइल ड्रीम प्रोजेक्ट पर लग जाएगा।
भूमध्य सागर में फिलिस्तीन जल क्षेत्र में बड़ा नेचुरल गैस फील्ड है।
गाजा के नजदीक भू मध्य सागर में 610 मीटर की गहराई में है।
इजरायल बरसों पुराने बेन गुरियन प्रोजेक्ट को भी गाजा से निकालेगा।
लाल सागर से भूमध्य सागर को जोड़ने के लिए बेन गुरियन नहर बनाएगा।