Hyundai ने लॉस एंजिल्स ऑटो शो में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है।

इस Electric Vehicle को आयोनिक 5N (IONIQ 5N) नाम दिया गया है।

Hyundai की नई ईवी मर्सिडीज की AMG और BMW की M सीरिज को टक्कर देगी।

नई कार में जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए 641 हॉर्स पावर जनरेट करने वाली डुअल मोटर्स होंगी।

नई IONIQ 5N इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 162 मील (260 किमी. प्रति घंटा) होगी।

Hyundai की नई इलेक्ट्रिक कार मार्च 2024 तक दुनिया भर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

अगर इसके लुक की बात करें तो नई कार का बाहरी लुक टॉप स्पोर्ट्स कार को टक्कर देगा।

साथ ही साथ कार का इंटीरियर भी बेहद आरामदायक और  लग्जरी होगा।

माना जा रहा है कि यह  ईवी ऑडी, पोर्श और टेस्ला की कारों को जबरदस्त चुनौती देगी।

अभी इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया  गया है लेकिन फीचर्स दमदार होंगे।