अब बहुत जल्दी स्मार्टफोन का जमाना भी खत्म होने वाला है।
अब बहुत जल्दी स्मार्टफोन का जमाना भी खत्म होने वाला है।
स्मार्टफोन की जगह एक छोटी सी Humane AI चिप ले लेगी।
स्मार्टफोन की जगह एक छोटी सी Humane AI चिप ले लेगी।
यह चिप स्टारट्रेक मूवी के इनसिग्निया बैज की तरह होगी।
यह चिप स्टारट्रेक मूवी
के इनसिग्निया बैज की
तरह होगी।
इसमें मोबाइल स्क्रीन के बजाय एक लेजर प्रोजेक्टर से हाथ पर स्क्रीन दिखेगी।
इसमें मोबाइल स्क्रीन के बजाय एक लेजर प्रोजेक्टर से हाथ पर स्क्रीन दिखेगी।
उस प्रोजेक्टर के जरिए और वॉयस कमांड से इसे काम ले सकेंगे।
उस प्रोजेक्टर के जरिए और वॉयस कमांड से इसे काम
ले सकेंगे।
चिप को इसी माह अमरीकी कस्टमर्स के लिए जारी किया जाएगा।
चिप को इसी माह अमरीकी कस्टमर्स के लिए जारी
किया जाएगा।
अगले वर्ष तक इसे पूरे विश्व के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा।
अगले वर्ष तक इसे पूरे
विश्व के लिए लॉन्च कर
दिया जाएगा।
इसकी कीमत 699 अमरीकी डॉलर (करीब 58 हजार रुपए) होगी।
इसकी कीमत 699 अमरीकी डॉलर (करीब 58 हजार रुपए) होगी।
डिवाईस में स्नैपड्रेगन सीपीयू और क्वालकॉम AI इंजन होंगे।
डिवाईस में स्नैपड्रेगन
सीपीयू और क्वालकॉम AI इंजन होंगे।
इसे एक्स ऐप्पल एम्पलॉई इमरान चौधरी ने अपने स्टार्टअप में बनाया है।
इसे एक्स ऐप्पल एम्पलॉई इमरान चौधरी ने अपने स्टार्टअप में बनाया है।