इन दिनों हमारे बैंक अकाउंट्स, ऑनलाइन प्रोफाइल्स पर हैकर्स लगातार नजर रखे हुए हैं।

आए दिन कहीं-न-कहीं लोगों के अकाउंट हैक होने की खबरें भी सामने आती रहती हैं।

साइबर एक्सपर्ट्स के अनुसार हैकिंग के लिए काफी हद तक हम भी जिम्मेदार होते हैं।

बहुत से लोग अपने पासवर्ड 0123456789 या Sunday जैसे बहुत आसान पासवर्ड रखते हैं।

कुछ लोग अपने मोबाइल नंबर या डेट ऑफ बर्थ को ही पासवर्ड बना लेते हैं।

कई लोग अपने प्रोफाइल के पासवर्ड को दोस्तों या परिजनों के साथ शेयर करते हैं।

ऐसे में हैकर्स के लिए किसी भी अकाउंट का पासवर्ड मालूम करना आसान हो जाता है।

एक बार पासवर्ड का अंदाजा लगाने के बाद  उन्हें ओपन करना आसान होता है।

इसलिए सबसे पहले तो हमें मजबूत पासवर्ड बनाने चाहिए जिसमें स्पेशल कैरेक्टर भी हों।

इसके साथ ही फोन/ लैपटॉप में ऐप्स इंस्टॉल करते समय भी सावधानी रखनी चाहिए।