भारत सरकार सभी मोबाइल यूजर्स को एक यूनिक आईडी नंबर देने पर विचार कर रही है।
यह आईडी आधार कार्ड की तरह होगी और इसमें मोबाइल कनेक्शन की सारी जानकारी होगी।
इससे पता लगेगा कि
किसी के नाम पर कितने सिम कार्ड इश्यू हैं और कितने फोन हैं।
उस व्यक्ति का कौनसा
सिम कार्ड किस लोकेशन पर एक्टिव है, यह भी आसानी से पता चलेगा।
मोबाइल यूजर्स को ऑनलाइन फ्राड से बचाने के लिए यूनिक आईडी पर काम हो रहा है।
इसकी मदद से फोन ट्रैकिंग सिस्टम को इफेक्टिव बना कर अपराधों पर लगाम लगाई जा सकेगी।
जरूरत पड़ने पर भविष्य में किसी खास सिम या फोन को इसी की मदद से ब्लॉक भी कर पाएंगे।
इस डेटा पर सरकार का पूरा नियंत्रण होगा और जब चाहेगी, व्यक्ति से संबंधित इंफॉर्मेशन देख सकेगी।
नए कनेक्शन के लिए अप्लाई करते समय जानकारी लेकर यह यूनिक आईडी दी जाएगी।
इस यूनिक मोबाइल आईडी में चेहरा आईडेंटिफिकेशन टेक्नीक भी जोड़ी जा रही है ताकि सही पहचान हो सकें।