Google पर बड़ी गाज गिरी है.

एक मामले में गूगल को मुंह की खानी पड़ी है.

Google ने एंड्रॉयड की मजबूत स्थिति का गलत फायदा उठाया है.

Google पर प्ले स्टोर पर उपलब्ध App के लिए ज्यादा राशि लेने का भी आरोप है.

सान फ्रांसिस्को की एक अदालत ने इस मामले में फैसला दिया है.

गूगल को 63 करोड़ डॉलर उपभोक्ताओं के लिए एक निपटान निधि में डालने होंगे.

हर ग्राहक को सेटलमेंट में कम से कम दो डॉलर की राशि दी जाएगी.

इसके अलावा गूगल राज्यों को 7 करोड़ डॉलर की राशि देगा.

लेकिन इस मामले में अभी अंतिम मुहर लगनी बाकी है.  

भारत में भी प्रतिस्पर्धा आयोग ने गूगल पर 1,337 करोड़ रु जुर्माना लगाया है.