जर्मन फुटबॉलर ने भारत के युवाओं को तरजीह दी है।
उन्होंने भारत में फुटबॉल एकेडमी की शुरुआत की है।
ओलिवर काह्न इंटरनेशनल फुटबॉल जगत के दिगज है।
उनके इस कदम को दूरदर्शी योजना बताया जा रहा है।
वह कहते है भारतीय खिलाड़ियों को सही प्रशिक्षण की जरुरत है।
उनका मकसद भारत को देखने वाला देश नहीं खेलने वाला बनाना है।
ओलिवर काह्न कहते है कि भारत के युवाओं में भरपूर क्षमता है।
ओलिवर काह्न अकादमी को देशभर में विस्तार देने की योजना है।
ओलिवर की अकादमी क्षमतावान युवाओं को खोजने का काम करेगी।
ओलिवर काह्न फुटबॉल आइकनों में सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं।