बहुत जल्द आप सड़कों के बजाय आसमान में कारों को उड़ते हुए देखेंगे।

सबसे बड़ी बात, ये कारें पेट्रोल, डीजल या सीएनजी से नहीं चलेंगी।

बल्कि इलेक्ट्रिक कारें होंगी  जो किसी यूएफओ की तरह  दिखाई देंगी।

जापान में Subaru कंपनी ने  इसी तरह का एक प्रोटोटाइप  भी उतारा है। 

यह फ्लाइंग कार आधी यूएफओ जैसी, आधी होवरक्रॉफ्ट जैसी दिखती है।

यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार होगी जो आसामान में 30 मिनट तक उड़ सकेगी।

Subaru Flying Car एक बार में 90 किमी. की रफ्तार से 15 किमी. तक जा सकेगी।

कंपनी ने बताया कि यह अभी  एक कॉन्सेप्ट ही है और टेस्टिंग  मोड में है।

वास्तविक रूप से इसे तैयार करने में अभी और समय लग सकता है।

एक बार पूरी तरह से तैयार होने  पर इसे 2026 में मार्केट में उतारा  जाएगा।