अगर आप अपना फोन बेचने की तैयारी में है तो आपको कुछ बातें जरूर ध्यान रखना चाहिए.

इन बातों को ध्यान में रखने से आप किसी स्कैम में फंसे से खुद को बचा सकते है.

आप चाहते है कि आपका डेटा सुरक्षित रहे तो इसके लिए आपको सतर्क और जागरुक रहना जरुरी है

आइए जानते है कि स्कैम से बचने के क्या तरीके है.

अपना फोन बेचने से पहले सभी जरूरी चीजों को दूसरे डिवाइस या फोन में ट्रांसफर कर दें

जिस फोन को बेचना है उसका जीमेल एकाउंट उसमे से डिलीट कर दें.

ब्राउजर पर सेव सभी तरह के पासवर्ड भी हटा लें.

इसके लिए आपको ब्राउजर की सेटिंग में जाना होगा.

फोन को बेचने से पहले इसे एक बार जरूर रीसेट करें.

साथ ही ध्यान रखें कि फोन में माइक्रो एसडी कार्ड हो तो उसे भी निकाल लें.