मिठाईयों के बिना दिवाली का त्यौहार अधूरा सा लगता है। 

कई लोग घरों पर ही मिठाइयां बनाना पसंद करते है। 

आजकल डायबिटीज की समस्या भी खूब चल रही है। 

ऐसे में लोग कम मीठी मिठाई को प्राथमिकता देते है। 

ऐसे में आप भी बिना शक़्कर के मिठाई घर पर तैयार करें।

शक़्कर की जगह पर ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल मिठाई में करें। 

प्रोसेस्ड शुगर की जगह अंजीर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

खजूर आपकी मिठाई को मीठा करेगा और हेल्थ भी बेहतर करेगा। 

सूखी खुबानी मिठाई का स्वाद दोगुना करेगी और हेल्थ भी बेहतर। 

मिठाई बनाते वक्त शुगर की जगह आप किशमिश का इस्तेमाल करें।