जालसाज अब ठगी के लिए Digital Arrest की मदद ले रहे है। 

नोएडा की IT गर्ल के साथ हाल ही में ऐसी घटना घटित हुई है। 

इस लड़की को आठ घंटे तक डरा धमकाकर रखा गया। 

यही नहीं उससे बड़ी चालाकी से 11.11 लाख रुपये ठगे गए। 

लड़की को कॉल करने वाले ने खुद को TRAI अधिकारी बताया। 

उसने कहा आपके आधार का इस्तेमाल सिम खरीदने में हुआ है। 

ठग ने कहा सिम के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग को अंजाम दिया है। 

स्काइप पर वीडियो कॉल के जरिए लड़की को डराया धमकाया। 

इसी डर का फायदा उठाकर लाखों रुपये ठगने में कामयाब हुए। 

इस तरह की धमकी और जालसाजी से आपको बचकर रहना चाहिए।