अक्सर लोग Home Loan लेते समय कुछ गलतियां कर देते हैं।

इनकी वजह से उन्हें बाद में भी परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं।

जानिए क्या हैं ये गलतियां और इनसे कैसे बच सकते हैं?

सबसे पहले तो अपने क्रेडिट स्कोर को कभी खराब न होने दें।

खराब क्रेडिट स्कोर से किसी भी तरह का लोन लेना मुश्किल होता है।

होम लोन लेते समय डाउन पेमेंट ज्यादा से ज्यादा रखना चाहिए।

साथ ही लोन पेमेंट की अवधि (किश्तें) भी कम ही रखनी चाहिए।

इससे ब्याज में पैसा कम चुकाना पड़ता है जो एक तरह से बचत ही है।

दूसरी बात, आप जितनी किश्त चुका सकें, उतना ही ईएमआई लें।

होम लोन लेते समय किसी को को-बोरोअर के रुप में अपने साथ रखें।