इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मार्केट में मचे घमासान के चलते EV गाड़ियां सस्ती  हो रही हैं।

अब Rivot Motors ने भी नया धांसू NX100 Electric Scooter मार्केट में उतार दिया है।

कंपनी के अनुसार यह गाड़ी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 500 किलोमीटर से ज्यादा चल सकेगी।

नए NX100 EV में कई एडवांस्ड नेवर बिफोर वाले सेफ्टी और परफॉर्मेंस फीचर्स दिए गए हैं।

नए NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

यह स्कूटर 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज होता है और केवल 3.5 सेकंड में 60 की रफ्तार पकड़ लेता है।

गाड़ी में 4000 वॉट का बैटरी पैक होगा जो इसे हाई स्पीड और टॉप क्लास परफॉर्मेंस देगा।

कंपनी के अनुसार इसकी बेसिक रेंज 280 किलोमीटर होगी जिसे बढ़ाया जा सकेगा।

NX100 स्कूटर को चार वेरिएशन Classic, Sports, Offlander और Elite में उतारा गया है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत सिर्फ 89000 रुपए है जिस पर सरकार सब्सिडी भी देगी।