अब इलेक्ट्रि्क स्कूटर और कारों को खरीदना बेहद सस्ता हो चुका है।
कंपनियों के साथ-साथ राज्य सरकारें भी इन पर अच्छी-खासी सब्सिडी
दे रही हैं।
आप भी कोई बढ़िया ई-व्हीकल खरीदना चाहते हैं तो Avon E Plus Electric Scooter बेस्ट रहेगा।
इसकी कीमत महज 25000 रुपए हैं, उसमें भी सरकारी सब्सिडी ले
सकते हैं।
नए Avon E Plus में 0.58 kwh की मोटर आती है जो 4 से 8 घंटे में चार्ज होती है।
एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 50 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।
यह पूरी तरह से सेल्फ स्टार्ट गाड़ी है और इसमें अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इसमें गाड़ी में सामान रखने के लिए अच्छी खासी-स्पेस मिलती है।
Avon E Plus की टॉप स्पीड 24 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।
इस गाड़ी को चलाने पर
8 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्चा आता है।