बागवानी करना घर के साथ-साथ आपकी सेहत का भी ध्यान रखता है।

एकसपर्ट्स के अनुसार बागवानी से शरीर की एक्सरसाइज हो जाती है।

इसके जरिए आप अपने घर  में उगी हुई शुद्ध सब्जियां खा  सकते हैं।

बागवानी करने से मानसिक और शारीरिक तनाव दूर होता है।

घर में बाग-बगीचे होने से घर का वास्तु दोष दूर होकर सौभाग्य आता है।

बागवानी करने के दौरान शरीर को प्राकृतिक हवा तथा धूप भी मिलती है।

बच्चे यदि पेड़-पौधों की देखभाल करें तो दिमाग की एकाग्रता बढ़ती है।

पेड़-पौधों के साथ समय  बिताने से मानसिक तनाव  भी दूर होता है।

घर में उगी हुई सब्जियां, फल  आदि खाने से पैसों की बचत  होती है।

इससे घर भी सुंदर दिखता है  और हरियाली से मन प्रफुल्लित  रहता है।