भव्य राम मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार हो रहा है.
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है.
देशभर का सहयोग राम मंदिर में है.
वहीं राजस्थान से कई मंदिरों की मिट्टी इसकी नींव में लगी है.
जयपुर के मोती गणेश डूंगरी मंदिर और गोविंद देव मंदिर की मिट्टी नींव में है.
जबकि राजस्थान से 50 से ज्यादा धार्मिक स्थलों की मिट्टी अयोध्या पहुंची थी.
सीकर से खाटू श्याम मंदिर की मिट्टी अयोध्या पहुंची थी.
झुंझुनूं से रानीसती मंदिर की मिट्टी यहां लाई गई थी.
दौसा से मेहंदीपुर बालाजी मंदिर की मिट्टी भी लाई गई थी.
राजस्थान के अलावा देशभर के कई मंदिरों की मिट्टी राम मंदिर की नींव में इस्तेमाल हुई.