हाल ही में भारत सरकार ने सैमसंग यूजर्स को चेतावनी दी थी.

सैमसंग के फोन में सिक्योरिटी संबंधित इश्यू आ रहे थे.

यूजर्स पर डेटा और फोन हैक होने का खतरा था.

वहीं अब Apple यूजर्स पर भी यह संकट मंडरा रहा है. 

CERT-In ने बताया कि एपल प्रोडक्ट के सॉफ्टवेयर में कई तरह के बग हैं.

iOS, iPadOS, macOS, tvOS, watchOS और Safari ब्राउजर में बग देखें गए है.

इसके चलते यूजर्स का डेटा हैक हो सकता है.

एप्पल यूजर्स को कई तरह की सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.

इससे पहले सैमसंग यूजर्स को कोई नया एप डाउनलोड न करने के लिए कहा गया था.

ऐसे एप्स इंस्टॉल न करे जो संदिग्ध लग रहे हो.