दिग्गज टेक कंपनी ऐप्पल अपनी नई Apple M3 Series लॉन्च कर रही है।
हाल ही Scary Fast Event में Apple ने M3 Series की खासियतों को बताया।
M3 Series के तीन वेरिएंट Apple M3, M3 Pro, and M3 Max लॉन्च किए गए हैं।
Apple M3 लैपटॉप में 16GB रैम, M3 Pro में 36GB रैम और M3 Max में 128GB रैम होगी।
ऐप्पल की M3 Max सबसे दमदार चिप है जो Intel Core i9-13900K को भी मात देती है।।
अगर Apple M3 Series Laptop के फीचर्स देखें तो वे भी जबरदस्त हैं।
इसमें 30 घंटे का बैटरी बैकअप है ताकि यूजर लंबे समय तक बिना रुके काम कर सकें।
अगर M3 Series लैपटॉप के डिजाईन की बात करें इनके डिजाईन में कुछ खास बदलाव नहीं है।
M3 Series लैपटॉप की कीमत 1,599 डॉलर (करीब 1,34,000 रुपए) से स्टार्ट होती है।
ये लैपटॉप हालांकि थोड़े महंगे हैं लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में सबसे ऊपर है।