भगवान शिव के देश-दुनिया में अनगिनत मंदिर है.

आज हम बात करेंगे अलवर के तालवृक्ष धाम के बारे में.

यहां 7 फीट ऊंचा शिवलिंग मौजूद है.

इसकी ऊंचाई तो ज्यादा है ही वहीं इसकी गोलाई भी अधिक है. 

भगवान शिव के इस मंदिर में दूर-दूर से लोग दर्शन को आते हैं.

यह मंदिर तालवृक्ष में गंगा मंदिर के बिल्कुल सामने बना हुआ है.

यह भूतेश्वर महादेव के नाम से विख्यात है.

यहां और भी देवी-देवताओं के मंदिर बने हुए है.

सावन और महाशिवरात्रि पर यहां भक्तों का सैलाब उमड़ता है.

इस स्थान पर गर्म और ठंडे पानी के कुण्ड स्थित हैं.