भारत में 2026 तक इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी लाने की तैयारी है। 

इसे दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में चलाया जाएगा। 

Air Taxi पायलट समेत पांच लोगों को एक साथ लेकर उड़ेगी। 

भारत में निर्मित Air Taxi 160 किलो मीटर तक उड़ सकती है। 

भारत की कंपनी इंटर ग्लोब एंटरप्राइज इसका निर्माण कर रही है। 

इसमें अमेरीकी स्टार्टअप आर्चर एविएशन का सहयोग है। 

UAE और भारत में एक साथ Air Taxi Service 2026 तक होगी। 

भारत में यह सर्विस दिल्ली से शुरू होकर मुंबई और बेंगलुरु पहुंचेगी। 

कंपनियों का कहना है  कि Air Taxi Service की कीमत आम बजट में होगी। 

60 से 90 मिनट का रास्ता यह Air Taxi 7 से 8 मिनट में पूरा करेगी।