ChatGPT काफी चर्चा में बने रहता है.

इसे Open AI द्वारा तैयार किया गया था.

यह कंटेंट राइटिंग में मददगार साबित होता है.

यह कई सवालों के जवाब देने में भी सक्षम है.

साल 2022 में इसकी लॉन्चिंग हुई थी. 

अब इसे टक्कर देने के लिए आकाश अंबानी ने कमर कस ली है.

अंबानी IIT Bombay के साथ मिलकर Bharat GPT ला रहे हैं.

उन्होंने IIT-Bombay के एनुअल टेकफेस्ट में जानकारी दी.

Bharat GPT और ChatGPT के बीच तगड़ा मुकाबला हो सकता है.

आकाश ने Jio 2.0 के बारे में भी जानकारी दी.